Loading election data...

श्री राम व हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में नौ अप्रैल से 24 अप्रैल तक भारत देश सहित पूरे विश्व में श्री रामोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 4:26 PM

फोट़ो. मौके पर मौजूद लोग भंडरा. विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में नौ अप्रैल से 24 अप्रैल तक भारत देश सहित पूरे विश्व में श्री रामोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके निमित्त भंडरा प्रखंड के ग्राम हाटी, अंबेरा, एवम भौरों मे रामोत्सव मनाया गया. जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मार्गदर्शन मंडल संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, लोहरदगा जिला संगठन मंत्री कार्तिक विश्वकर्मा एवं भंडारा प्रखंड उपाध्यक्ष लाल भीमनाथ सहदेव के द्वारा कार्यक्रम कराया गया. जिसमें प्रभु श्री राम जी के चरित्र के बारे में ग्रामीणों के बीच मार्गदर्शन किया गया. रामराज के बारे में परिकल्पना के विचार को बताया गया. इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी संगठन का विस्तार किया गया .इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुमार साहू ,रुपेश मिश्रा, विनय प्रजापति, केशव साहू, प्रताप साहू ,विंध्याचल प्रजापति, फुलेश्वरी देवी, देवकी देवी ,खुशबू कुमारी, भारती कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version