श्री रामचरितमानस समिति ने निकाली कलश यात्रा

श्री रामचरितमानस समिति ने निकाली कलश यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:30 PM

श्री रामचरित मानस समिति ने पावरगंज स्थित प्राचीन देवी मंदिर में वाराणसी से आये यज्ञ आचार्य विष्णु चित महाराज जी से कलश का पूजन कराया. यजमान संजय खत्री ने अपने परिवार के साथ पूजन किया. इसके बाद कलश को पुष्प से सजे रथ में स्थापित कर पारंपरिक ढोल-नगाड़ों एवं झंडे पताकों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में काफी महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक लिबास के साथ शामिल हुए. भक्तगणों के जय माता दी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था. महिलाएं अपने पारंपरिक लिबास पर पूरे रास्ते भर झूमते-नाचते माता रानी की आराधना करती नजर आयीं. शोभा यात्रा पावरगंज से निकलकर सोमवार बाजार, अमला टोली व शास्त्री चौक होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर गुदरी बाजार पहुंची. वहां कलश स्थापित कर नवरात्र का श्री रामचरित्र मानस नवाह्यण परायण महायज्ञ प्रारंभ हुआ. नवाह्यण परायण पाठ वाराणसी के यज्ञ आचार्य विष्णु चित जी महाराज ने वाराणसी के 14 ब्राह्मणों के साथ प्रारंभ की. पूरे नवरात्रि तक शाम सात बजे से अयोध्या से आये महाराज गौरव कृष्ण मिश्र, संगीतमय भजनों के साथ प्रवचन करेंगे.

उपस्थित लोग : शोभा यात्रा में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अलावा विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी. शोभा यात्रा में राजेंद्र प्रसाद खत्री, ओम प्रकाश सिंह, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संतोष लकड़ा, अजय मित्तल, सुनील अग्रवाल, दीपक सर्राफ, मुरलीधर अग्रवाल, मनीर उराँव, नीरू शांति भगत, मिथुन तमेड़ा, डब्लू राय, प्रमोद अग्रवाल, संजय खत्री, विपुल तमेड़ा, सूरज अग्रवाल, अवधेश मित्तल, रमेश साहू, सुरेंद्र वर्मा, संजय अग्रवाल, अजय पंकज,उपेंद्र कुमार, लाल मोहन प्रसाद, ओम कास्यंकार, गोविंद प्रसाद, राजेश महतो, अशोक कास्यंकार, लखन लाल, सचिन साहू, रुपेश चौधरी, सर्वेश कुमार पाठक, आनंद पांडे, विजय चंद्रशेखर, राजू सोनी, चंदन नायक, संगीता कुमारी, निखिल सर्राफ, राजकुमार वर्मा, प्रवीण तमेड़ा,शशांक बर्मन,संजय चौधरी, संदीप पोद्दार,अतुल सर्राफ, गुडूस गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, हेमंत वर्मा व जयप्रकाश शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version