अविराम कालेज की श्वेता सिंह बनी डीएलएड की झारखंड स्टेट टॉपर, नेहा तृतीय स्थान पर

अविराम कालेज की श्वेता सिंह बनी डीएलएड की झारखंड स्टेट टॉपर, नेहा तृतीय स्थान पर

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2020 12:52 AM

लोहरदगा : अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के छात्राओं ने डीएलएड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. कॉलेज की श्वेता सिंह स्टेट टॉपर तथा नेहा यादव ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. श्वेता सिंह ने डीएलएड वर्ष 2019 मे झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी.

91 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए राज्य टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. प्रखंड के सुदूरवर्ती सलगी पंचायत के धौरा गांव निवासी कन्हैया सिंह की पुत्री श्वेता सिंह के इस सफलता से कॉलेज प्रबंधन समिति काफी खुश हैं. प्रदेश टॉपर होकर श्वेता सिंह ने कुड़ू प्रखंड समेत पुरे जिले का सम्मान बढ़ाया है.

श्वेता न केवल पढाई में अपितु पढाई के साथ साथ शास्त्रीय नृत्य में भी पारंगत है, झारखंड में तृतीय स्थान पर कुडू की नेहा यादव है. नेहा को 88 प्रतिशत अंक मिला. कॉलेज के सुषमा मिंज 87.85 प्रतिशत, बीणा कुमारी 87.78 प्रतिशत, श्वेता कुमारी 87.28 प्रतिशत, लिवेन्स मिंज 86.21 प्रतिशत, किरण कुमारी 86.14 प्रतिशत, आशिशन उरांव 85.57 प्रतिशत, अभिषेक कुमार 85.07 प्रतिशत रहे.

अविराम के परीक्षा परिणाम पर सचिव इन्द्रजीत कुमार भारती ने बधाई दी. बधाई देनेवालों में कॉलेज की प्रतिमा त्रिपाठी, रोजमेरी , रीतु , ममता, रीतिका, रेणुका , पवन, पंकज , रुखसार, अकबर, जंगबहादुर सुनील , आफताब , कुंदन, साक्षी, पंकज कुमार , मनु, शिवशंकर, विनोद, लक्ष्मण, विरेन्द्र के नाम शामिल है.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version