Loading election data...

मृतक की बहन ने जीजा पर लगाया हत्या का आरोप

महिला व तीन बच्चों का शव मिलने के मामले में नया मोड़

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:03 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत अंतर्गत मकरा गांव में महिला सहित तीन बच्चों का शव कुएं से मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक महिला उषा मुंडा की बहन ने जीजा पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कुड़ू थाना में लिखित आवेदन दिया है. मृतक की बहन के आवेदन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पिछले गुरुवार को कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी फुलदेव मुंडा की पत्नी उषा मुंडा सहित तीन बच्चों का शव कुकड़ू थाना क्षेत्र के मकरा गांव स्थित कुआं से बरामद किया गया था. चार शव बरामद होने के बाद पुलिस की जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था. दूसरी तरफ मृतक उषा मुंडा की बहन अनिशा कुमारी ने कुडू पुलिस को दिए लिखित बयान में बताया है कि जीजा फुलदेव मुंडा के साथ उषा का हमेशा झगड़ा हुआ करता था. पारिवारिक विवाद के बाद उषा मुंडा काफी परेशान रहती थी. अनिशा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि उषा मुंडा व तीन बच्चों की हत्या करने के बाद कुआं में धकेल दिया गया है. मृतक उषा मुंडा की बहन के आवेदन के बाद कुड़ू थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के समक्ष अब दोहरी चुनौती उत्पन्न हो गयी है कि महिला सहित तीन बच्चों की मौत का कारण आत्महत्या है या फिर हत्या इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के समक्ष कड़ी चुनौती सामने आ गयी है. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि मृतक उषा मुंडा की बहन अनिशा कुमारी के आवेदन पर कुड़ू थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है . मृतक की बहन का आरोप है कि जीजा फुलदेव मुंडा ने हत्या करते हुए बहन उषा मुंडा सहित तीनों बच्चों को कुआं में धकेल दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा. दूसरी तरफ घटना के तीसरे दिन बाद भी शनिवार को फुलदेव मुंडा के यहां चूल्हा नहीं जला. एक साथ चार शवों के सुपुर्द एक खाक करने के बाद शनिवार को हुदू गांव में मात्रा में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version