युवा सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहन सम्मानित

रांची में आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा सम्मेलन में महाविद्यालय की छात्रा राधिका कुमारी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे लोहरदगा का नाम रोशन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:24 PM

लोहरदगा. रांची में आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा सम्मेलन में महाविद्यालय की छात्रा राधिका कुमारी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे लोहरदगा का नाम रोशन किया. जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में राधिका कुमारी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, किरण कुमारी ने कहानी लेखन में प्रथम, रूपरानी कुमारी ने एकल गीत में द्वितीय स्थान और सपना भारती ने फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया. दूसरी ओर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कैरो में आयोजित लोहरदगा संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ (तरुण वर्ग – बहन) में नैंसी उरांव ने प्रथम स्थान व रेशमी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया .100 मीटर दौड़ (तरुण वर्ग – भैया) में आकाश उरांव ने प्रथम स्थान, पवन उरांव ने द्वितीय स्थान व आशीष लकड़ा तृतीय स्थान, 200 मीटर दौड़ (तरुण वर्ग – बहन) नैंसी उरांव व रेशमी कुमारी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान, 200 मीटर दौड़ (तरुण वर्ग – भैया) में आशीष लकड़ा, आकाश उरांव व अमन टोप्पो ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ (तरुण वर्ग – बहन) में रेशमी कुमारी व नैंसी उरांव ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, 400 मीटर दौड़ (तरुण वर्ग – भैया) में पवन उरांव, आकाश उरांव व अमन टोप्पो ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान, गोला फेंक में प्रथम स्थान नैंसी उरांव व द्वितीय स्थान रेशमी कुमारी, गोला फेंक प्रथम स्थान आकाश उरांव, द्वितीय स्थान पवन उरांव व तृतीय स्थान आशीष लकड़ा, लंबी कूद में प्रथम स्थान नैंसी उरांव व द्वितीय स्थान रेशमी कुमारी, लंबी कूद में आकाश उरांव, अमन टोप्पो व तृतीय स्थान आशीष उरांव ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विद्वत परिषद के सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह और सभी आचार्य-दीदी जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version