लोहरदगा के इस कॉलेज की छात्राएं आत्मरक्षा में भी होगी दक्ष, दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राएं पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा में भी निपुण होंगी. इसके लिए छात्राओं को लाठी चलाने का प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू किया गया. प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने इसका शुभारंभ किया
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राएं पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा में भी निपुण होंगी. इसके लिए छात्राओं को लाठी चलाने का प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू किया गया. प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने इसका शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पढ़ाई लिखाई में श्रेष्ठता के साथ-साथ वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए छात्राओं को आत्मरक्षा करने में दक्ष बनाना है.
इसके लिए प्रतिदिन के योग व्यायाम के समय सीमा में छात्राओं के लिए लाठी चलाना सीखने का समय निर्धारित किया गया है. प्राचार्य के दिशा-निर्देश में प्रशिक्षण का कार्यक्रम शारीरिक व खेलकूद विभाग की प्रमुख यशोदा कुमारी के निरीक्षण में चलेगा.
पहले दिन सामान्य दंड संचालन के लिए व्यायाम व सावधानियों पर जानकारी दी गयी. धीरे धीरे अभ्यास बढ़ाते हुए दंड संचालन की विभिन्न विधाओं में सभी को परंपरागत किया जायेगा. इस प्रकार के प्रशिक्षण को लेकर छात्राओं में विशेष उत्साह है. आरंभ में 50 छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. आगे इसमें अन्य छात्राओं को भी जोड़ा जायेगा.