सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में वार्षिक परीक्षा फल वितरण सह अभिभावक शिक्षक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम आयोजन से पूर्व छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर तथा प्राचार्य व अतिथियों ने कार्यक्रम शुरू किया. छात्र छात्राओं को प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करें सकारात्मक फल मिलेगा, कोई भी कार्य मे सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम के साथ मेहनत करना आवश्यक होता है.आप सभी लोग लक्ष्य लेकर पढ़ाई और कार्य करें सफलता आपकी कदम चूमेगी. इसमें संदेह नहीं है.वहीं अभिभावकों से अनुरोध करते हुए निवेदन किया कि बच्चे बच्चियों का भविष्य निर्माण में शिक्षकों का सहयोग करें जिसे नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य संवर सकेगा. वहीं अभिभावक शिक्षक काउंसलिंग में जिला के सभी सातों प्रखंड से सत्र 2024 – 25 के लिए महिला व पुरुष सदस्य का चुनाव किया गया. कार्यक्रम के पश्चात षष्ठ,सप्तम,अष्टम,नवम और 11वीं कक्षा में कक्षावार प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर धनंजय कुमार,रमेश उपाध्याय,कुमुदनी प्रसाद,अरुण नागलोत, सूरज पांडेय,आरती विश्वकर्मा,सुनील कुमार सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
लक्ष्य लेकर पढ़ाई व कार्य करें, सफलता आपकी कदम चूमेगी : अवनीश
प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में वार्षिक परीक्षा फल वितरण सह अभिभावक शिक्षक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement