Loading election data...

लोहरदगा में जोर-शोर से चल रहा है सबवे निर्माण का कार्य, तीन घंटे रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस

रांची-टोरी रेल लाइन में कचहरी मोड़ से कुटमू जानेवाली सड़क पर सबवे निर्माण का कार्य जोर- शोर से चल रहा है. रेलवे ट्रैक को निकाल कर सबवे का निर्माण का काम तेजी से कराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 1:47 PM

रांची-टोरी रेल लाइन में कचहरी मोड़ से कुटमू जानेवाली सड़क पर सबवे निर्माण का कार्य जोर- शोर से चल रहा है. रेलवे ट्रैक को निकाल कर सबवे का निर्माण का काम तेजी से कराया जा रहा है, ताकि ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से हो सके. विभाग द्वारा रांची-टोरी रेलवे लाइन पर चार घंटे का मेगा ब्लॉक लगा कर काम को पूरा किया जा रहा है.

सबवे निर्माण के बाद सुपर फास्ट ट्रेनों के चलने की संभावना बढ़ गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुपर फास्ट ट्रेनों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर सबवे का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य अवधि में रेलवे विभाग के इंजीनियर कार्य स्थल पर मौजूद थे. इस दौरान छह बजकर 10 मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा स्टेशन पर आयी, लेकिन काम चलने के कारण लगभग तीन घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version