Loading election data...

लोहरदगा में गिरा तापमान, बेमौसम बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, फिर लोगों ने लिया अलाव सहारा

लोहरदगा में एक बार फिर बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार की रात लगभग डेढ़ बजे से जोरदार बारिश शुरू हुई, जो सुबह लगभग साढ़े चार बजे तक जारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 1:41 PM

जिले में एक बार फिर बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार की रात लगभग डेढ़ बजे से जोरदार बारिश शुरू हुई, जो सुबह लगभग साढ़े चार बजे तक जारी रही. सुबह हल्की-फुल्की धूप निकली, परंतु दोपहर लगभग एक बजे फिर झमाझम बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी रही. बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले लोगों को बारिश ने काफी परेशान किया. इधर, बारिश ने सरस्वती पूजा में भी खलल डाली है. पंडाल निर्माण कर रहे लोगों को बारिश से परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण इलाकों से लोग मां सरस्वती की प्रतिमा लेने शहर पहुंचे थे. बारिश होने से लोग खुद बचे या प्रतिमा को भींगने से बचाये, यह समस्या देखी गयी.

इधर, बारिश के बाद ठंड हवा चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गयी, जिससे हर तबके के लोग परेशान हैं. वसंत काल के आगमन होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन बारिश के बाद शीतलहरी चलने से लोगों को एक बार फिर से अलाव तापने को मजबूर कर दिया है. लोग दिन में भी अलाव का सहारा लेते दिखे. इस तरह ग्रामीण इलाकों में का भी यहीं हाल रहा. कुड़ू.

कुडू प्रखंड में बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से पैदल आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पर्व को लेकर युवाओं में उत्साह था, परंतु बारिश होने से लोगों का उत्साह फीका पड़ता दिखायी दे रहा है.

इधर, बारिश के बाद ठंड हवा चलने से लोग अपने घरों से निकलने में कतराते दिखे. कुल मिलाकर कुडू प्रखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भंडरा. प्रखंड में झमाझम बारिश होने से कई सड़कें नदियों में तब्दील हो गयी. इससे यातायात करनेवाले लोगों समेत पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. भंडरा थाना रोड में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में लोहरदगा भंडरा मुख्य मार्ग में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर, किस्को, कैरो व सेन्हा प्रखंड में भी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी.

ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसी कच्ची सड़क हैं, जो बारिश से कीचड़मय हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय आने-जाने तथा अन्य कई स्थानों पर आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, बारिश से का मिजाज बदल गया व ठंड भी बढ़ गयी, जिससे हर तबके के लोग परेशान हैं. अब लोग फिर से अलाव का सहारा लेते हुए ठंड भगाने के प्रयास में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version