..डीएवी विद्यालय में थैंक्स गिविंग डे मनाया गया
एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत थैंक्स गिविंग डे मनाया गया.
फोटो. मौके पर मौजूद लोग लोहरदगा. एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत थैंक्स गिविंग डे मनाया गया. मौके पर कहा गया कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है अकेले मनुष्य का जीवन संभव नहीं है. हर व्यक्ति एक दूसरे पर आश्रित है हम सभी को हमारे जीवन में सहायता पहुंचानेवाले या सुरक्षा प्रदान करने वाले लोगों के प्रति कृतज्ञ बनना चाहिए. विद्यार्थियों में कृतज्ञता का भाव जागृत करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नन्हे बच्चों के मध्य थैंक्स गिविंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. जिसमें विद्यार्थियों को ईश्वर तथा समाज के अन्य आवश्यक कार्यकर्ताओं जैसे डॉक्टर, पुलिस, इंजीनियर, शिक्षक, सैनिक और किसान इत्यादि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए नोट्स बनाना था जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी में सूर्यांश कुमार साहू, प्रशांत उरांव, क्यारा खाखा, दिव्यांश उराव जयेश कुमार साक्षी भगत व वैभव राज सिंह ने कक्षा प्रथम में काव्य तारूशी, मोहम्मद अर्श, श्येद अलमास, घनश्याम प्रसाद, सूर्य राज यादव, निधि कुमारी व गुलाम नूर याजदानी ने कक्षा द्वितीय में दिव्यांश मेहता, आरोही वर्मा, तक्ष्वी शंकर, रेयांश विश्वकर्मा, अर्जुन भगत, अथर्व सिद्ध, इजान अख्तर व ईशान कुमार साहू , अंशु भगत ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इन प्रतियोगिताओं में शिक्षक अश्विन कुमार पात्रों, रजनी प्रसाद, श्वेता कुमारी, अंजली कुमारी , संगीता कुमारी व रागिनी कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है