Loading election data...

लोहरदगा का कृषि फॉर्म हाउस बना जुआरियों का अड्डा सोशल डिस्टैंसिंग का उड़ रहा माखौल

कुडू थाना से महज आधा किलोमीटर दूर व प्रखंड मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूर कुड़ू - लोहरदगा मुख्य पथ पर स्थित कृषि फॉर्म हाउस जुआरियों का अड्डा बन गया है. कोरोना काल में केंद्र से लेकर राज्य सरकार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन तथा मास्क पहनने को लेकर अपील कर रही है. मास्क नहीं पहननेवालों का चालान काटा जा रहा है,

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2021 12:44 PM

लोहरदगा : कुडू थाना से महज आधा किलोमीटर दूर व प्रखंड मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूर कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर स्थित कृषि फॉर्म हाउस जुआरियों का अड्डा बन गया है. कोरोना काल में केंद्र से लेकर राज्य सरकार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन तथा मास्क पहनने को लेकर अपील कर रही है. मास्क नहीं पहननेवालों का चालान काटा जा रहा है,

बावजूद इसके जुआरी जहां बगैर मास्क पहने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का माखौल उड़ाते हुए सुबह से लेकर शाम तक हजारों का जुआ खेल रहे हैं. बताया जाता है कि कृषि फॉर्म हाउस में फॉर्म में उत्पादित फसलों को रखने, किसानों के बीच वितरण के लिए पहुंचा, बीज से लेकर किसानों को प्रशिक्षण देने तथा कृषि उपकरणो को रखने के लिए लाखों रुपये की लागत से शेड तथा भवन का निर्माण कराया गया है. देख-रेख के अभाव में जहां भवन जर्जर हो रहा है तो भवनों के निर्माण में लगे लोहे के एंगल की चोरी हो रही है. पिछले दो माह से कृषि फार्म हाउस में जुआरियों का रैला जमा होकर खुलेआम जुआ खेल रहे हैं. सुबह दस बजे से जुआ अड्डा पर कुड़ू पंचायत से लेकर दूसरी पंचायत के जुआरी पहुंच जाते हैं तथा पुलिस प्रशासन के भय के बगैर सरेआम दिनभर जुआ खेलते हैं.

जुआरी ना तो सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हैं ना ही मास्क पहनते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करना तथा मास्क नहीं पहनने से कोरोना के बढ़ने की संभावना प्रबल रहती है. इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी किशोर उरांव ने बताया कि कृषि फार्म का चारदीवारी कई स्थानों पर टूट गया, इसी टूटी चहादीवारी से जुआरी कृषि फार्म हाउस में प्रवेश करते हैं. बीडीओ मनोरंजन कुमार को लिखित आवेदन देकर जुआ अड्डा पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version