बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाना ही उद्देश्य : डीडीसी
उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त
लोहरदगा
. उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए उद्देश्य महिलाओं खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर पर 25 नवंबर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न उच्च विद्यालय एवं कॉलेज में किया जाने के क्रम मे सेन्हा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरी डाडू में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में गैर संरक्षण पदाधिकारी संस्थानिक देखरेख अमित तिवारी , अखिलेश्वर पाण्डेय, सन्नू भुइयाॅ, बॉबी कुमारी नायक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभिन्न एक्ट के कानूनी प्रावधानों का संक्षिप्त एवं सामान्य रूप से जानकारी दी गई. जिसमें बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाना, यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित और प्रभावी न्याय प्रदान करना, बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, यौन उत्पीड़न के मामलों में गोपनीयता और सुरक्षा की गारंटी की जानकारी दी गयी. इसके तहत शारीरिक यौन उत्पीड़न, मानसिक यौन उत्पीड़न, भावनात्मक यौन उत्पीड़न, ऑनलाइन यौन उत्पीड़न के संबंध में बताया गया. बताया गया कि यौन उत्पीड़न के मामलों में दोषी पाये जाने पर तीन से सात साल तक की जेल, गंभीर यौन उत्पीड़न के मामलों में दोषी पाये जाने पर सात से 10 साल तक की जेल, ऑनलाइन यौन उत्पीड़न के मामलों में दोषी पाये जाने पर तीन से पांच साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक जनार्दन पांडेय, शिक्षिका विद्या कुमारी, पुष्पा लकड़ा ,निशा ज्योति लकड़ा, भीखू उरांव ,संजय तिर्की,आशीष रिचर्ड तिर्की,अनिल राम, मेराज अंसारी एवं जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपी सोनाली तिग्गा एवं रीना केरकेटा के अलावे बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है