समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाना ही उद्देश्य : मंत्री

बीएस कॉलेज स्टेडियम मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:53 PM

लोहरदगा. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बीएस कॉलेज स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने ध्वजारोहण किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का 78 वॉं साल अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संपूर्ण भारत वासियों के लिए अमिट गौरव की अनुभूति का अवसर है. यह आजादी हमारे पूर्वजों के अत्यंत कठिन, लंबी एवं निरंतर संघर्ष तथा कुर्बानी की परिणति है.उन्होंने कहा कि राज्य योजना मद अंतर्गत 4 करोड़ 9 लाख की लागत से 10 चेकडैमों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे 342 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा से किसानों का लाभ मिलेगा. 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से चार मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. इससे लगभग 462 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और ग्रामीण किसान को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुँचाने हेतु अन्य कई जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतार रहें है. हमारा यह लगातार प्रयास रहा है कि समाज का हर व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकें.हम सब एक साथ मिलकर एक स्वच्छ, सुन्दर, शिक्षित स्वस्थ एवं समृद्ध लोहरदगा के निर्माण में सहभागी बनें और इसके लिए अवसर प्रदान कराने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को पुनः शत्-शत् नमन करें.कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version