जंगल में लगातार तेजी से बढ़ रही हैं आग

किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों में लगातार लगायी जा रही आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. पूरे जंगल को तेजी से आग अपने चपेट में ले रही है

By DEEPAK | April 2, 2025 8:48 PM

किस्को. किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों में लगातार लगायी जा रही आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. पूरे जंगल को तेजी से आग अपने चपेट में ले रही है. जंगल में छोटे-छोटे पौधे पूरी तरह झुलस जा रहे हैं. पशु पक्षी अपनी जान बचाने को जदोजहद कर रहे हैं. जंगल में लगातार आग की लपटों से बीते कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लोग गर्मी से परेशान हैं. पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को आग व सूरज दोनों की गर्मी झेलनी पड़ रही है. साथ ही जंगल से सटे गांव के लोग भी गर्मी से परेशान हैं. बुधवार को आग को बुझाने हेतु वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा तिसिया क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास की गयी. जंगलों में तेजी से बढ़ती आग किस्को व पेशरार प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों में तेजी से फैल रही है, जिसे रोकने को लेकर अपने वन क्षेत्र में प्रबंधन समिति के लोग कड़ी परिश्रम कर दिन भर के मेहनत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर वन साथियों ने बताया कि किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है.हवा के साथ पूरे जंगल को आग अपने आगोश में ले रही है. किस्को व पेशरार क्षेत्र की जंगल प्रतिदिन विकराल रूप ले रही हैं.जिसे बुझाने का हर प्रयास फेल नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है