धधक रहे हैं जंगल, चारों ओर धुआं ही धुआं

किस्को से लेकर पेशरार के विभिन्न हिस्सों में जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा प्रतिदिन जल रही है

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 4:15 PM

फोटो.पेशरार के जंगल में लगी आग से उठती धुँआ. किस्को. किस्को से लेकर पेशरार के विभिन्न हिस्सों में जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा प्रतिदिन जल रही है..पेशरार थाना, केकरांग पिकेट, बगड़ू माइंस के इर्द गिर्द भी लोगों द्वारा तेजी से आग लगायी जा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही आग ने विकराल रूप ले लिया है. जंगल में लगी आग प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसे बुझाने के सारे प्रयास विफल नजर आ रहा है. इन घटनाओं में अब तक बड़े पैमाने पर जंगल जल गए.जंगलों को आग से सुरक्षित बचाने के विभाग द्वारा खूब दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन सभी दावे धराशायी हो गये. आग बुझाने में जुटी टीमों को खड़ी पहाड़ी होने से दिक्कत आ रही है.प्रभावित क्षेत्रों में टीम प्रतिदिन दौरा कर रही है.वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.अराजक तत्वों के आग लगाने से घटनाएं बढ़ रही हैं.ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी बात वन विभाग द्वारा की जा रही है. वहीं लगातार जल रहे जंगलों के कारण वातावरण में धुंध फैल गयी है. धुंध के कारण सूर्य की रोशनी कमजोर पड़ गयी है. धुंध के कारण आंखों में जलन की शिकायत हो रही है.

Next Article

Exit mobile version