यहां पढ़ाई करनेवाली छात्राओं का भविष्य बेहतर हैं : उपायुक्त
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
December 20, 2024 6:47 PM
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू का वार्षिकोत्सव मनाया गया
फोटो कार्यक्रम का शुभारंभ करते उपायुक्त
फोटो कार्यक्रम पेश करती छात्राएं
कुड़ू. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटते हुए शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षिकाओं तथा बेहतर रिजल्ट देने वाली छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण छात्राओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने करने वाली छात्राओं को सभी तरह की सुविधाएं सरकार दे रही है. प्राइवेट विधालय से बेहतर सुविधाएं कस्तूरबा में अध्ययनरत छात्राओं को दिया जा रहा है. रहने से लेकर खाने तक तथा शिक्षा में समय पर क्लास व शाम में ट्यूशन की सुविधा दी जाती है. कस्तूरबा में अध्ययनरत छात्राओं को समय पर बेहतर खाना से लेकर समय पर परीक्षा की पूरी तैयारी करायी जाती है नतीजतन कस्तूरबा की छात्राओं का परीक्षा परिणाम प्राइवेट विद्यालय से बेहतर होता है. कस्तूरबा में पढ़ाई-लिखाई करने वालें छात्राओं को बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाया जायेगा. इससे पहले वार्षिकोत्सव में पहुंचे उपायुक्त का भव्य स्वागत किया गया है. वार्षिकोत्सव के मौके पर विधालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने छात्राओं से जानकारी लिए तथा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिए. इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किये तथा अधुरे पड़ें भवन के संबंध मे पुरी जानकारी बीडीओ से लेने के बाद अधुरे भवनों को पुर्ण कराने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिये. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ मधुश्री मिश्रा, बीईईओ अरबिंदा कुमारी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अवध किशोर प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुलामी होरो, विद्यालय की वार्डन राखी कुमारी सहित सभी शिक्षिकाएं तथा विधालय के कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है