पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि का असर जनता पर
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक तो लॉकडाउन और कोरोना संकट से ऐसे ही लोग परेशान हैं. उपर से निरंतर हो रही पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि से सभी सामान के दाम बढ़ेंगे. जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ेगी. लोहरदगा में शनिवार को पेट्रोल का मूल्य 80.80 और डीजल 77.06 रुपये लीटर था. इसे लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
लोहरदगा : पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक तो लॉकडाउन और कोरोना संकट से ऐसे ही लोग परेशान हैं. उपर से निरंतर हो रही पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि से सभी सामान के दाम बढ़ेंगे. जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ेगी. लोहरदगा में शनिवार को पेट्रोल का मूल्य 80.80 और डीजल 77.06 रुपये लीटर था. इसे लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
ट्रक ओनर मनोज जायसवाल का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के बढते मूल्य से हर तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं. ट्रांस्पोर्टिंग कॉस्ट बढ़ने से सभी समान के कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी. युवा व्यवसायी अमित कुमार का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मूल्य को नियंत्रण करना चाहिए. अभी कई तरह के संकट से जनता जूझ रही है.
ऐसे में मूल्य वृद्धि से उन पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा. लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राजेश महतो का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि होने से हर चीज की कीमत बढ़ेगी. खेती में अभी ज्यादा से ज्यादा किसान ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं. लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि से इस पर भी प्रभाव पड़ना तय है.
ट्रक ओनर सुनील भगत का कहना है कि सरकार को जनता की परेशानियों को देखते हुए पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर तत्काल रोक लगानी चाहिए. ट्रक ओनर एसोसिएशन के कंवलजीत सिंह ने कहा कि एक तो जनता ऐसे ही संकट के दौर से गुजर रही है.
उपर से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि से जनता और त्रस्त होगी. ट्रक ओनर एसोसिएशन के दीपक सर्राफ का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार मूल्य वृद्धि से जनता परेशान है. सरकार को जनता की परेशानी को देखते हुए इस पर उचित निर्णय लेना चाहिए.