आपसी भाईचारगी बनाये रखना होली त्योहार का मुख्य उद्देश्य : धीरज प्रसाद साहू
सूंड़ी समाज का होली मिलन समारोह सह रंगारंग कार्यक्रम उमंग भरे माहौल में सम्पन्न हुआ

सूंड़ी समाज लोहरदगा ज़िला होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम फोटो. उद्घाटन करते धीरज साहू फोटो. मौजूद लोग फोटो. रंग अबीर गुलाल लगाती महिलाएं लोहरदगा. सूंड़ी समाज का होली मिलन समारोह सह रंगारंग कार्यक्रम उमंग भरे माहौल में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद तथा विशिष्ट अतिथि शिवरतन प्रसाद गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा भगवान राधा कृष्ण की फोटो में पुष्प अर्पित कर किया गया. जबकि उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर एवं राधा कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन रितेश कुमार तथा प्रदीप कुमार हिन्द द्वारा किया गया. समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू (पूर्व राज्यसभा सांसद) ने कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर भाईचारगी को कायम करना होली त्योहार का मुख्य उद्देश्य होता है. होली मिलन समारोह के माध्यम से समाज को लोग आपस मिलते हैं, जिससे भाईचारगी बढ़ती है तथा समाज के ताकतवर होने का संदेश भी देती है. उन्होंने लोहरदगा ज़िला के संबंध में कहा कि हमारा ज़िला नक्शे के मुताबिक छोटा ज़रूर है परन्तु ताकत में किसी भी ज़िला से कमज़ोर नहीं है और वर्तमान में जिला की विकास का रफ्तार द्रुतगति पकड़ चुकी है. वहीं उपस्थित महिलाओं को भी विशेष नमन करते हुए इन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग मे महिलाएं स्वावलंबी हो रही है और समाज में अपनी शक्ति को पहचान दे रही हैं अब महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना जानती हैं. जबकि विशिष्ट अतिथि शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज तब ही तरक्की की ओर रुख करती है जब आप अपने लिये जितना सोचते हैं. उससे ज्यादा समाज के लिये सोंचना शुरू करते है अर्थात अपने लिये कुछ और समाज के लिये सबकुछ. उन्होंने आगे उपस्थित समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे अपनी शक्तियों को पहचानना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा आप कहीं भी तकलीफ में आ सकते हैं अतः समाजिक एकता को कायम करते हुए एकजुटता के साथ काम करे व सामाज के लोगों को एक ताकतवर समाज दें. मौके पर सूंड़ी समाज के कार्यक्रम संयोजक रितेश कुमार, सचिव मुकेश साहू, कोशाध्यक्ष पंकज साहू, मीडिया प्रभारी बिनय कुमार साहू, गोबर्धन साहू,उदय कुमार , संदीप गुप्ता, रामलखन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, प्रदीप साहू, रोबिन साहू, दुखहरन साहू, प्रेमचंद साहू, कमलेश कुमार, बिनोद प्रसाद, चन्द्रभूषण साहू, अयोध्या साहू, प्रकाश साहू, गुप्तेश्वर गुप्ता, गुड्डुस प्रसाद, प्रदीप कुमार हिन्द, राजू साहू ,गंगा प्रसाद, धीरज प्रसाद साहू, टिंकू साहू, ज्योति प्रसाद, बहादुर प्रसाद, भुवनेश्वर साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है