मास्क जांच कर रहे अधिकारी को युवक ने मार कर घायल कर दिया, आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप के पास हो रही थी मास्क जांच, मास्क जांच करते समये ही वो कोरोना जांच के लिए लोगों को कर रहे थे प्रेरित. विवाद बढ़ने पर युवक ने रॉड मार कर किया घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2021 1:37 PM

शहर के नीचे बाजार पेट्रोल पंप के पास मास्क जांच कर रहे अधिकारी को एक युवक ने मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु उप समाहर्ता किशोरी यादव पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप के निकट मास्क जांच करते हुए लोगों को कोरोना जांच के लिए प्रेरित कर रहे थे.

इसी क्रम में पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक बाइक मिस्त्री अनिल कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आवेश में आ कर अनिल कुमार ने लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया. इससे प्रशिक्षु उप समाहर्ता किशोरी यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर अन्य प्रशासनिक वहां पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले गये.

जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद श्री यादव को शांति भवन मेडिकल सेंटर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ महेंद्र कुमार, एनडीसी राजेंद्र कुमार सिंह, सीओ प्रताप मिंज, पाकरटांड़ बीडीओ किकु महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देव कुमार राम, एसडीपीओ ए डोडराय वहां पहुंच कर घायल अधिकारी को हाल जाना.

Next Article

Exit mobile version