अलाव की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी बढ़ी

छुआ हवा के लगातार बहने के कारण जिले का तापमान में भारी गिरावट आई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:37 PM

फोटो घरेलू काम के साथ ठंड से बचने के उपाय में जुटी महिलाएं

लोहरदगा. पछुआ हवा के लगातार बहने के कारण जिले का तापमान में भारी गिरावट आई है. जिसके कारण दिनभर ठंड का असर रह रहा है .लोग ठंड से बचने के लिए शाम होने से पहले अपना काम निपटा लेने को लेकर प्रयासरत रहते हैं. ठंड के कारण लोगों को दिनभर गर्म वस्त्र पहनकर रहना पड़ रहा है. तापमान में गिरावट के कारण ग्रामीण इलाके के लोग शहरी बाजार में कम पहुंच रहे हैं. जिससे व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. सड़कों में वीरानगी नजर आ रही है. ठंड में बढ़ोतरी के बावजूद नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण शाम होते ही चौक चौराहा में सन्नाटा पसार जा रहा है. अलाव की व्यवस्था के अभाव में चौक चौराहो में देर शाम तक रहने वाले लोग भी जल्दी अपने घर पहुंच रहे हैं. अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठिठुरन के बाद कुछ देर के लिए ही सही अलाव के पास रुकते थे और आग तापने के बाद पुनः अपने गंतव्य की ओर जाते थे. लेकिन अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version