कैरो. कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बक्सी जाने वाला सड़क जर्जर पड़ी है.कैरो प्रखंड मुख्यालय कैरो, कुडू,चट्टी मुख्य पथ से लगभग तीन किमी चूंगारी पहाड़ किनारे बसा लगभग 100 घरों के सात से आठ सौ लोग निवास करते हैं.बक्सी गांवों के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिए 16.8.2018 को नवीन इंजीनियरिंग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 93.77 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया था. परंतु आज सड़क देख रेख के अभाव में जर्जर अवस्था में है.सड़क का कालीकरण पूरी तरह से टूट चुका है. साथ ही जगह-जगह गड्ढा हो गया है.सड़क जर्जर होने के कारण बक्सी के ओर से हनहट,टाटी,खरता गांव के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.यही नहीं बक्सी ,टाटी खरता कृषि बहुल गांव है, जहां से रोजाना काफी मात्रा में साग सब्जी निकलती है, जिसे बाजार तक ले जाने में परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है