24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़कर जेवरात की चोरी

शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से निकल जा रहे हैं.

लोहरदगा. शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से निकल जा रहे हैं. बीती रात चोरों ने शहरी क्षेत्र के मंगलदेव कॉलोनी में हाथ साफ किया. बताया जाता है कि ढोढ़ाटोली मंगल देव कॉलोनी स्थित रवि यादव के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अलमीरा से कीमती जेवरात चोरी कर ले भागे. चोरी में उपयोग किया गया सबल घर में ही छोड़ दिया. चोरी की घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं. इसके पहले चोरों ने शहरी क्षेत्र के गुरुकुल भारती विद्यालय में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. लेकिन चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. सूत्र बताते हैं कि लोहरदगा शहर में रातभर अवैध बालू की ढुलाई होती है और पुलिस की गश्ती वैसी नहीं होती है. यही कारण है कि चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें