12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख की सड़क में गड्ढे-गड्ढे, राहगीर परेशान

विशेष केंद्रीय योजना मद के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र मुख्य द्वार से बिरसा चौक तक लगभग छह लाख की लागत से पीसीसी निर्माण पथ निर्माण पूरी तरह जर्जर हो गयी है.

किस्को. विशेष केंद्रीय योजना मद के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र मुख्य द्वार से बिरसा चौक तक लगभग छह लाख की लागत से पीसीसी निर्माण पथ निर्माण पूरी तरह जर्जर हो गई है.इस सडक़ का र्निमाण नाहिद अंसारी नामक ठीकेदार ने की थी.उक्त सड़क बनने के महज कुछ दिनों बाद ही टूटना शुरू हो गई थी.विभागीय मिलीभगत के कारण जैसे तैसे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया.एवं योजना का भौतिक स्थिति पूर्ण दिखाकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया.निर्माण कार्य 10 मार्च 2023 को पूर्ण की गई.4 माह गुजरते ही सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील होना प्रारंभ हो चुकी थी.जो अभी पूरी तरह उबड़ खाबड़ हो चुकी है.सड़क निर्माण के बाद भी लोग सड़कों पर हिचकोले खाने को विवश हैं.ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में ही सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी.इतनी घटिया बनायी गयी है, जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन के चलने से ही सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील होना शुरू हो चुका है.पहली बरसात भी सड़क नहीं झेल पायी. सड़क निर्माण कार्य 13 फरवरी को प्रारंभ की गयी थी. सड़क निर्माण कार्य जैसे तैसे पूर्ण हो गयी.सड़क बनने की कुछ दिनों के बाद ही सड़क टूटना भी शुरू हो गया. विभागीय मिलीभगत के कारण सड़क पर ना तो कोई जांच हुई. प्रखंड क्षेत्र में विशेष प्रमंडल से बनायी गयी अधिकांश सड़कों की हाल भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें