…समाजसेवी सुधीर चंद्र कुंवर की पुण्यतिथि पर कंबल का वितरण एलडीजीए कंबल वितरण करते एसपी. लोहरदगा. समाजसेवी सुधीर चंद्र कुंवर की पुण्यतिथि कुंवर भवन एवं कुंवर कोठी में मनायी गयी. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. पूजा के बाद उनके पैतृक गांव भट्ट खिजरी में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है. आज के समय में इंसान को इंसान के काम आना चाहिए. अभी जिले में ठंड पड़ रही है. लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़ों की जरूरत है. ऐसे में कुंवर परिवार द्वारा भट्टखिजरी गांव में कंबल वितरण करना नेक काम है. समाज में ऐसे लोगों से दूसरों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर चंद्र कुंवर धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. उनका विनम्र स्वभाव और दयालु व्यक्तित्व हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा. वह केंद्रीय महावीर मंडल एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा के संरक्षक भी थे. उनके नहीं रहने से उनकी कमी लोगों को काफी खलती है. इस अवसर पर भट्ठखिजरी, रामपुर, मुंदो, इरगांव, बेजवाली के ग्रामीण पहुंचे थे. सभी के बीच कुंवर परिवार के लोगों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर डॉ दीपक प्रकाश कुंवर, अनुपम प्रकाश कुवंर, मनोज चंद्र कुंवर, उदय शंकर कुंवर, गोपी कृष्ण कुंवर, विवेक चंद्र कुंवर, गौरव कुंवर, अनुराग प्रकाश कुंवर, मृणाल कुंवर, हर्षवर्धन कुंवर, सिद्धांत कुंवर, मोहित राय, राजीव राय, अंजू कुंवर, पूर्णिमा कुंवर, मीनू कुंवर, माला राय, नूतन, गुड्डन राय, डॉ आकांक्षा कुंवर, आम्रपाली कुंवर, सिन्नी कुंवर, खुशी कुंवर, राजश्री कुंवर, प्रियंका कुंवर, मीनाक्षी कुंवर, पंकज कुंवर, अनतेश राउत, अखिलेश दसौंधी, राजेश साहू, भरतू उरांव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है