मतदान में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में रविवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक नगर भवन लोहरदगा में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:20 PM
an image

डीसी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश फोटो जानकारी देते डीसी, एसपी फोटो बैठक में मौजूद अधिकारी एवं कर्मी प्रतिनिधि, लोहरदगा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में रविवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक नगर भवन लोहरदगा में हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया की अहम जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों की है. मतदान के समय जो रिजर्व इवीएम हैं उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है. इवीएम को सुरक्षित वाहनों में ही रखा जाये और किसी भी परिस्थिति में इवीएम को छोड़कर कहीं जाना नहीं है. बिना पुलिस के इवीएम वाले वाहन का मूवमेंट नहीं हो. इस्तेमाल किये गये इवीएम और बिना इस्तेमाल किये गये इवीएम कोे अलग-अलग रखना है. किसी भी स्थिति में इवीएम स्थान पर मिक्स नहीं करना है. मतदान के दिन (13 नवंबर 2024) बूथों में मतदाताओं की लाइन नियमित रूप से चलती रहनी चाहिए. अगर मतदान प्रक्रिया धीमी है, तो इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारियों को दें. आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक सहयोग जिला स्तर से दिया जायेगा. बूथों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो. लाइन धीमी किसी भी स्थिति में नहीं चले. जिन बूथों मेंं वोटिंग चार बजे तक होना है, उसमें ख्याल रखा जाये. पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशी के एजेंट को निर्धारित प्रारूप समय से उपलब्ध करा दिया जाये. मोबाइल एप्स पर समय से डेटा अपलोड किये जाये. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी पदाधिकारी इधर-उधर भ्रमणशील नहीं रहें. दवाई और अन्य जरूरत की वस्तुएं अपने साथ रखें. यूनिट की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही होनी चाहिए. पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सर्वोपरि पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि बीते बार बहुत ही बढ़िया तरीके से निर्वाचन संपन्न कराया था. पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह सुरक्षा देना आपकी जिम्मेवारी है. अपने वाहनों की टैगिंग समय से करा लेंगे. पुलिस पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारी एक दूसरे के बीच बेहतर समन्वय बना कर रखेंगे. जिन पोंलिंग बूथों में चार बजे का पोलिंग है, वहां लाइन में लगे हुए मतदाताओं को वोटिंग करा लेना है. कोई भी काम हड़बड़ी में नहीं करना है. सभी प्रारूप बेहतर तरीके से भरा जाना है. क्यूआरटी टीम और सीएपीएफ टीम के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहेंगे. जिन इवीएम में वोट समाप्त हो जायेगा, उन्हें जमा कर स्कॉट करते हुए निर्धारित रिसिविंग सेंटर में जमा करना है. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी व सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version