कांग्रेस के खिलाफ काम करने वालों को मिल रहा इनाम

कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में कांग्रेसियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:39 PM
an image

कांग्रेस के खिलाफ काम करने वालों को मिल रहा इनाम राजेंद्र भवन में कांग्रेसियों की बैठक फोटो. बैठक में मौजूद कांग्रेसी लोहरदगा. कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में कांग्रेसियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष साजिद अहमद चंगू ने की. बैठक में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा लोकसभा के चुनाव में खुलकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वाले अफसर कुरैशी को मंत्री प्रतिनिधि बनाये जाने की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए पुरजोर ढंग से इसका विरोध किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा कि मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पार्टी विरोधी काम करने वाले व्यक्ति को जो अपना प्रतिनिधि बनाया है उसके इस कृत्य से हजारों कांग्रेसियों की भावनाएं आहत हुई है .एक तरह से उन्होंने समर्पित कांग्रेसियों के मुंह में तमाचा मारा है .वे जिस व्यक्ति को प्रतिनिधि बनाये हैं, उसे चुनाव के वक्त पूरा समाज रिजेक्ट कर चुका था. डॉ रामेश्वर उरांव लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले तमाम लोगों को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं और इनाम देने का काम कर रहे हैं. इससे यह बात स्पष्ट होता है कि डॉ रामेश्वर उरांव कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले लोगों का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रदेश सचिव जगदीप भगत ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव विधायक और मंत्री तो बन गये हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों का जानकारी होने के बावजूद कांग्रेस के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रतिनिधि बनाना दुर्भाग्य की बात है. इन सभी बातों को हम सभी कांग्रेसी आलाकमान के समक्ष रखेंगे और इनका पर्दाफाश करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक महासचिव सिकंदर अंसारी ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव को अल्पसंख्यक समुदाय से मंत्री प्रतिनिधि बनाना ही था तो कांग्रेस के समर्पित लोगों को बनाना चाहिए .चुनाव के वक्त प्रतिनिधि बनाकर अल्पसंख्यकों को ठगने का काम कर रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दयानंद उराव ने कहा कि रामेश्वर उरांव चुनाव के वक्त प्रतिनिधि बनाए हैं वह भी गैर कांग्रेसी को जो दुर्भाग्य की बात है उनके कृत्य से कांग्रेस से ज्यादा भाजपा को फायदा हो रहा है. लोहरदगा जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुजम्मिल अंसारी ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि बनाकर यहां के कांग्रेसियों को हतोत्साहित करने का काम किया है इससे पार्टी कमजोर होगी.साजिद अहमद चंगू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को मंत्री के कार्य से काफी सदमा हुआ है.आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को स्थानीय विधायक मिले इस बात को लेकर आलाकमान को अवगत कराया जायेगा, ताकि यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र हो सके. बैठक में लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन दुबे ,सलीम बड़े ,सवारत हुसैन, यासीन अंसारी, आलोक कुमार साहू, शरीफ अंसारी, प्रवेश सिद्दीकी ,कुणाल अभिषेक, यासीन कुरेशी, सोनू कुरेशी, रफीक अंसारी, मनोज सोन तिर्की, मनोज भगत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version