डीएलएड परीक्षा में टॉपर्स व अभिभावक सम्मानित
अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में डीएलएड सत्र 2022 - 2024 में शीर्ष
कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में डीएलएड सत्र 2022 – 2024 में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वाले व राज्य के लगभग 70 कॉलेज के सात हजार प्रशिक्षुओ के मध्य शीर्ष छठे स्थान पर अविराम कॉलेज आफ एजुकेशन टिको की राहत परवीन रहीं. क्रमश: महाविद्यालय में प्रथम से शीर्ष दस तक राहत, प्रियंका,प्रियंका टोप्पो, सना,रजनी,स्नेहा,रौनक, नेहा रिचा के साथ उनके अभिभावकों के सम्मान में शुक्रवार को कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के सचिव इंद्रजीत कुमार तथा सभी अभिभावकों ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया गया.स्वागत गीत पर शानदार प्रस्तुति कुसुम,सुधा,नीलीफुल ने पेश किया. आफताब आलम ने स्वागत भाषण करते हुए सभी का स्वागत किया. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि अविराम अपनी टीम जिसमे प्रशिक्षु व अभिभावक अभिन्न अंग है उनके कारण आज लोहरदगा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है. शिक्षा में सुधार के लिए काफी परिश्रम शिक्षा के क्षेत्र में किया जाना है. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व लॉ कॉलेज समेत कई रोजगार परक पाठ्यक्रमों की योजना को मूर्त रूप दिया जाना है. सम्मान ग्रहण करने वालों में कोलेबिरा से पूरन टोप्पो लोहरदगा से अलका, निराज, किरन, हाजी सिकंदर अंसारी,कार्तिक महतो, समजन अंसारी चैनपुर से प्रियंका टोप्पो तथा अन्य शामिल थे. अभिभावकों ने अविराम के साथ अपने अनुभवों को सुखद बताया व कहा कि अविराम में जिस अनुशासन के साथ शिक्षा दी जाती है, वह अनुकरणीय है. प्राध्यापिका ममता टोप्पो व कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षु व अभिभावकों के सम्मानित किया. मौके पर पंकज, पवन, रेणुका, मनु, कुंदन, शिव, चिनीबास, शशि,प्यारी तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है