सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार टंडवा के ये पिकनिक स्पॉट, मन मोह लेती है यहां की खूबसूरत वादियां

नववर्ष पर सैलानियों का स्वागत करने के लिए टंडवा के कई पिकनिक स्थल तैयार हैं. प्रखंड में कई ऐसी जगह हैं, जहां लोग नये वर्ष का स्वागत पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 2:03 PM

नववर्ष पर सैलानियों का स्वागत करने के लिए टंडवा के कई पिकनिक स्थल तैयार हैं. प्रखंड में कई ऐसी जगह हैं, जहां लोग नये वर्ष का स्वागत पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं. टंडवा स्थित चुंदरीधाम सूर्य मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है.

यहां गेरुवा व बड़की नदी के संगम पर स्नान कर लोग मंदिर में पूजा-अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत करते हैं. वैसे तो यहां सालोंभर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नये वर्ष पर काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

सतपहड़ी की वादियां लोगों को खूब लुभाती हैं

सतपहड़ी प्राकृतिक छटा के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां पहाड़ पर गुफानुमा दीवार और शैलचित्र बने हुए हैं. वहीं सतपहड़ी की गोद से निकली सदबाह नदी का उद्गम स्थल व इसका पूरा क्षेत्र पिकनिक प्रेमियों को भाता है. नववर्ष की शुरुआत के लिए महादेव मंडा मंदिर भी लोगों को खूब भाता है. गोंदा स्थित पौराणिक महादेव मंडा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में ही लोग पिकनिक मना सकते हैं. इसके अलावा सिधपा, उरदा किला समेत कई ऐसी जगह है, जो ऐतिहासिक व पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पुलिस प्रशासन द्वारा कई विभिन्न पिकनिक स्थलों में सुरक्षा का इंतजाम भी किया जाता है

रमणीय स्थल है धोरधोरवा खावा

धोरधोरवा खावा में पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ और है. यहां पत्थरों के ऊपर लाल पत्थर का चादर बिछा हुआ है. जिस वजह से इसे लोग ललकी चट्टान के रूप में भी जानते हैं. यहां 100 फीट चौड़ी नदी पत्थरों के बीच इस कदर समा जाती है, मानो नदी है ही नहीं और फिर नदी दूसरी ओर निकल कर अपने असली स्वरूप में आ जाती है. यहां पत्थर के ऊपर से गिरता पानी मन को आनंदित करता है. पिकनिक के दौरान लोग झरने में नहा कर पत्थरों पर बैठ कर धूप का मजा लेते हैं. यहां आनेवाले पिकनिक प्रेमियों के लिए धोरधोरवा खावा विकास मंच के युवक सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं. पिकनिक स्थल तक बड़ी गाड़ियों को ले जाने के लिए अच्छी सड़क भी है. यह स्थल टंडवा सराढू रोड में टंडवा से पांच किमी की दूरी पर स्थित है.

Next Article

Exit mobile version