तकनीकी रूप से मजबूत बनायेगा प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मनरेगा के सफल संचालन को लेकर पंचायत सचिव तथा मुखियाओं तथा पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:52 PM

कुड़ू. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मनरेगा के सफल संचालन को लेकर पंचायत सचिव तथा मुखियाओं तथा पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने के बाद कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को कैसे रोजगार दिया जाये. मजदूरों का पलायन रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदम, तकनीकी रूप से मजदूरों को सबल बनाने क दिशा में होने वाले कार्यक्रम को गहनता से जानने की जरूरत है. मनरेगा का पंचायत स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन होने पर मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा. मजदूरों को रोजगार मिलेगा तो स्वत: ही मजदुरो का पलायन रूकेगा. प्रशिक्षण शिविर में पंचायत सचिव, मुखिया तथा तकनीकी विशेषज्ञों को बताया गया कि मनरेगा के तहत संचालित विकास योजनाओं के लिए आवंटित राशि में 60 प्रतिशत राशि मजदूरी मद में तथा 40 प्रतिशत राशि सामग्री तथा अन्य मद में खर्च करना है. मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं के अभिलेखों का संधारण, ऑनलाइन डाटा इंट्री, मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने से लेकर मजदूरों का डाटा रखने, कार्य आवंटित करने की विधि, ग्रामसभा के माध्यम से विकास योजनाओं का चयन व ग्रामसभा से पारित कराने की विधि सहित अन्य जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षकों सहित सुनील चंद्र कुंवर मुखिया चेमनी टोप्पो,दिलिप उरांव,सुखमनी टोप्पो, अमरनाथ राम, सुमित्रा उरांव,ललिता देवी,ललिता उरांव, सुषमा देवी,द्रोपति देवी, छोटी रानी उरांव सहित सभी पंचायत सचिव तथा तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version