जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया
राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय लारकुरिया कुटमू, लोहरदगा में भव्य जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया.
लोहरदगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सभी सरकारी स्कूलों में जनजातीय गौरव दिवस और जनजातीय व्यंजन का बच्चों को बताने निमित्त खान पान कराने का निर्देश के तहत राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय लारकुरिया कुटमू, लोहरदगा में भव्य जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया. इस अवसर पर यूनिसेफ़ राज्य सलाहकार पल्लवी शाह तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा सुनंदा दास, बी आर पी तृषान्धा प्रजापति, निधि गुप्ता, प्रभारी प्रधानाध्यापक रश्मि खेस, सहायक शिक्षिका निधि सिन्हा, पूर्व प्रधानाध्यापिका सलोमी लकड़ा, अभिभावक शनियारों उरांव, निरंकार भगत, प्रदीप पहान, लक्ष्मी उरांव, फूलमणि उरांव, सुको उरांव, सोमारी उरांव, सीता उरांव, सुमन उरांव आदि उपस्थित थे . कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा सुनंदा दास ने किया. इसके पूर्व प्रभारी रश्मि खेस द्वारा झारखंडी संस्कृति के प्रतिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया . इस अवसर पर प्रभारी रश्मि खेस ने स्वागत करते हुए जनजातीय गौरव पखवाड़ा और जनजाति व्यंजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी . मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सुनंदा दास ने कहा की बच्चे जनजातीय स्थानीय खान पान को भूलते जा रहे हैं और चाइनीज फास्ट फ़ूड पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक क्षमता कमजोर हो रही है. इसी के निमित्त झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा सभी स्कूलों में जनजातीय गौरव और जनजातीय व्यंजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस निमित्त कुटमू प्राथमिक विद्यालय ने बहुत ही शानदार आयोजन किया, व्यंजन बनाये गए जिसमे, धुसका, छिलका रोटी, बेंजा लड्डू, बाँस करैल, मुनगा साग का भुजिया, बेंग साग , इडली, महुवा पीठा, धुतु लड्डू, कसार, आदि व्यंजन बच्चों को और अतिथि को परोसा गया है इससे बच्चों को जानकारी मिलेगी की ये जनजातीय व्यंजन किसी चाइनीज फूड से कम नहीं है बल्कि इससे विटामिन भरपूर मात्रा में मिलेगा और बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास होगा. इस अवसर पर यूनिसेफ़ के राज्य सलाहकार पल्लवी शाह ने कही कि रागी पदार्थ में भरपूर मात्रा में विटामिन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है