8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तापमान में वृद्धि से हर तबके के लोग परेशान

लगातार कई दिनों से तापमान में हुई वृद्धि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग गर्मी से बचने के भरसक प्रयास में हैं.

लोहरदगा, लगातार कई दिनों से तापमान में हुई वृद्धि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग गर्मी से बचने के भरसक प्रयास में हैं. नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा जारी एडवाइजरी का असर जिले में रोड में देखने को मिल रहा है. सड़कों में वीरानगी देखी जा रही है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. कुछ लोग जो जरूरी काम से अपने घरों में से निकल रहे हैं. वे भी अपने शरीर को पूरी तरह ढंके हुए हैं. ताकि धूप का असर ना हो. तापमान में वृद्धि के साथ मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों एवं अन्य जीवों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र के लोग जारी एडवाइजरी के अनुसार अपने काम सुबह शाम निबटाने में लगे हैं तो ग्रामीण इलाके के लोग धूप से बचने के लिए दोपहर पेड़ के नीचे बिताने को विवश है .जलस्तर नीचे जाने के बाद लोगों को पीने की पानी की समस्या तो हो ही रही है पशुपालकों को अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए तालाब, नदी, नाला ले जाना पड़ रहा है. इस गर्मी से आम जनों के साथ-साथ हर जीव जंतु हलकान हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र में तो अन्य सुविधाएं हैं जिसके कारण लोग धूप से बच रहे हैं. लेकिन वनांचली इलाके के लोग जिनके पास पर्याप्त साधन नहीं है. वे परेशान है. वनांचली इलाके के लोगों को तपती गर्मी में बचने से ज्यादा भय विषैला सांप बिच्छू एवं जंगली जानवरों से भी है .वे इससे बचाव के लिए सतर्कता बरत रहे हैं. वनांचली इलाके में पर्याप्त पेड़ पौधे होने के बावजूद पहाड़ों के गर्म होने के कारण इस क्षेत्र का तापमान और भी बढ़ गया है. गर्मी बढ़ने से किसानों को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रही है. क्योंकि इन्हें अपने खेतों में लगी फसल को रोजाना पटवन करना पड़ रहा है. जानकारों का कहना है कि लोहरदगा में जब भी अत्यधिक गर्मी पड़ी है. बारिश भी हुई है. लेकिन इधर दो-तीन दिनों से पड़ रही जबरदस्त गर्मी के बाद बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं. लोगों को उम्मीद है की बारिश होगी और तपती गर्मी से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel