Loading election data...

पुलिस कर्मियों पर हमला के आरोप में दो गिरफ्तार

अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:15 PM

भंडरा. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सहित उनके साथ एक अन्य पुलिसकर्मी पर हमला कर मारपीट करने के मामले पर दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 48/ 2024 के नामजद अभियुक्त शंकर सिंह पिता तपेशर सिंह एवं ज्वाला सिंह पिता रामेश्वर सिंह ग्राम खुखरा,थाना नरकोपी को भंडरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की धर पकड़ की कार्रवाई जारी है.

छेड़छाड़ के मामले में दो लोगों को जेल

कैरो. कैरो थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बगड़ू थाना क्षेत्र के बेटहट गांव निवासी अयूब अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र तौहीद अंसारी व कैरो थाना क्षेत्र के अमरुद्दीन अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र निजाम अंसारी द्वारा एक नाबालिग के साथ घर में घूस कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप है. कैरो थाना कांड संख्या 38/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा पोक्सो एक्ट 12 व 65 (1)/62 के तहत जेल भेज दिया गया.

पत्नी-

बेटा लापता, पति ने कराया सनहा दर्ज

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव से बीते माह 18 अगस्त 2024 को बसंती देवी अपने घर में बिना बताये सात वर्षीय बच्चा के साथ गुस्सा में निकली थी. जिसका कोई सुराग नही मिलने पर चंदवा निवासी संजय खेरवार ने जानकारी देते हुए सेन्हा थाना में पत्नी व पुत्र का लापता होने का सनहा दर्ज कर सकुशल बरामद करने का प्रशासन से गुहार लगया है. वहीं संजय खेरवार ने बताया कि हम 17 अगस्त को देर रात अपने रिश्तेदार के घर हुड़मुड से लौटे, तो घर में पत्नी बसंती देवी को नही देखने पर अन्य सदस्यों से पूछताछ किया तो पता चला कि हुड़मुड से घर नही लौटी है. जबकि घर आने के लिए वह पहले ही हुड़मुड़ से निकली थी. जब 18 अगस्त को घर पहुंची, तो पति ने फटकार लगाते हुए डांट दबाव किया, जिससे गुस्से में पति के अनुपस्थिति में सात वर्षीय बच्चे के साथ बिना बताए घर से निकल कर कही चली गयी. जब पति घर आया तो पत्नी और बच्चे को नही देखने पर अपने स्तर से खोजबीन करने लगा और सभी रिश्तेदारों में पता किया तो पत्नी एवं बच्चे का कहीं पता नही चला, जिसके बाद वह एक सितंबर 2024 को सेन्हा थाना में लिखित सूचना देते हुए सनहा दर्ज करने का प्रशासन से अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version