छापामारी अभियान में दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन तथा परिवहन पर रविवार देर शाम से लेकर सोमवार अहले सुबह तक कुड़ू पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाते हुए दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त करते हुए जिला खनन विभाग को सौंप दिया है.
कुड़ू. थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन तथा परिवहन पर रविवार देर शाम से लेकर सोमवार अहले सुबह तक कुड़ू पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाते हुए दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त करते हुए जिला खनन विभाग को सौंप दिया है. खनन विभाग से आदेश मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो को सुचना मिली कि थाना क्षेत्र में बालू की अवैध खनन तथा परिवहन शाम मे होता है. पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद कुड़ू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो तथा पुलिस जवानों ने रविवार देर शाम को अलग-अलग क्षेत्रों में छापामारी अभियान शुरू किया. इसी बीच मकांदू मोड़ से जिंगी जाने वाले मुख्य पथ पर चेटर के समीप दो लाल रंग के ट्रैक्टर तेजी से कुड़ू की तरफ आते हुए नजर आए. पुलिस को देखते ही दोनों बालू लदा ट्रैक्टर के चालकों ने ट्रैक्टर को खड़ा करते हुए फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त करते हुए किसी तरह थाना लेकर पहुंची तथा खनन विभाग को सुचना दिया. पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से बालू माफियाओं के द्धारा धड़ल्ले से बालू का खनन तथा परिवहन शाम होने के बाद रात-भर तथा अहले सुबह तक किया जा रहा था. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बालू के अवैध धंधे में दबिश दिया तो बालू माफियाओं में खलबली मच गई है.थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन नहीं होने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है