केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया सिमडेगा जिले को एंबुलेंस, किया उदघाटन

आदि की उपस्थिति में ऑनलाइन उदघाटन किया गया. उदघाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इस मौके पर मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना महामारी में एंबुलेंस की महत्ता को हम सभी ने देखा है. क्षेत्र में स्वास्थ्य चिकित्सा को बेहतर बनाने की दिशा में सांसद मद से नयी एंबुलेंस दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2021 1:09 PM

सिमडेगा. केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा द्वारा सिमडेगा जिले को एक एंबुलेंस दी गयी है. सोमवार को सदर अस्पताज में उपायुक्त सुशांत गौरव, सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक बिमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नगर परिषद् अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, नगर परिषद् उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहु, विधायक प्रतिनिधि

आदि की उपस्थिति में ऑनलाइन उदघाटन किया गया. उदघाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इस मौके पर मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना महामारी में एंबुलेंस की महत्ता को हम सभी ने देखा है. क्षेत्र में स्वास्थ्य चिकित्सा को बेहतर बनाने की दिशा में सांसद मद से नयी एंबुलेंस दी गयी है.

उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन का भी अधिष्ठापन जिले में किया जायेगा. उदघाटन के बाद सदर अस्तपाल परिसर में वृक्षा रोपण भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version