29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अनेकता में एकता भारत की पहचान : इंद्रजीत

अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के बीएड व डीएलएड संकाय ने ईद मिलन व सरहुल के मौके पर एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के बीएड व डीएलएड संकाय ने ईद मिलन व सरहुल के मौके पर एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने भगवान बिरसा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया, जिसके उपरांत प्रशिक्षुओं ने सखुआ का फूल मुख्य अतिथि समेत सभी को लगाया व सूप दिखाया. कार्यक्रम में ईद व सरहुल के रंग एक साथ दिखे, जहां झारखंडी आदिवासी परिधान के साथ – साथ ईद के पारंपरिक परिधानों में सभी कर्मी व प्रशिक्षु रंगे दिखे तो दुसरी तरफ शबा परवीन ने तेलावत प्रस्तुत की. झूमर नृत्य में विविध परिधानों व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य में दीपा, रानी, सुधा, हर्षित, अनुराग आदि के समूहों ने प्रस्तुत कर मन मोह लिया. विक्रम साहू,बेला,ईशा समूह ने भर दे झोली मेरी गीत के बोल पर भावविभोर कर देने वाली कव्वाली प्रस्तुत की गयी. सुधा समूह ने चांद नजर आ गया पर मोहक प्रस्तुति दी गयी. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि अविराम में जैसे हम सब एक भाव के साथ किसी भी त्योहार को मानते हैं. बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे की भावनाओ,आस्था का सम्मान करते हैं, वैसे ही हमें अपने समाज में भी करना चाहिए, यह त्योहार हम सब ऐसे ही मिलजुल कर सभी के साथ खुशियां बांटे. जरूरतमंदों की मदद करें तभी त्योहार सार्थक होगा. मौके पर ईदी के रूप में आफताब, हम्माद, जूही परवीन, रौशन, शबनम,अफसाना, खालिदा को उपहार दिया गया व सभी को त्योहारों की शुभकामना दी गयी. मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, रेणुका, ममता, कुंदन,प्यारी,आरती,पंकज,जंगबहादुर शिव, शशि, पवन, चिनीबास, संदीप, मनु तथा अन्य शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन तबस्सुम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels