वीर कुँवर सिंह की जयंती मनाई गई सेन्हा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर की गयी. प्रधानाचार्य बिमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह एक कुशल योद्धा तथा कुशल राजनीतिज्ञ थे. कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान था. युद्ध कला में पूरी तरह कुशल थे. विशेष कर छापामार युद्ध करने में उन्हें महारथ हासिल था. उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि ब्रिटिश हुकूमत के साथ लोहा तो लिया ही, उसके बावजूद अनेक सामाजिक कार्य भी किये थे. इस अवसर पर विद्यालय की बहन पूजा कुमारी व भैया रोहित कुमार तथा चतुर्थ कक्षा के नीतिल यादव द्वारा वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. जीवन में सफलता प्राप्त करने और अग्रसर होने के लिए संबोधन के क्रम में भैया बहनों को महापुरुषों की जयंती मनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य आचार्या का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर प्रतिभा देवी, सुषमा देवी, मीना देवी, डॉली कविता, प्रेमशीला उरांव, संध्या कुमारी, खुश्बू कुमारी, राजकिशोर उरांव, खुशी कुमारी सहित सभी आचार्य आचार्य व भैया बहन उपस्थित थे.
वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर की गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement