चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया
लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर स्थित कंडरा चौक पर चेक पोस्ट के समीप 13 नवंबर को होने वाली झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक भयमुक्त व संपन्न कराने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर स्थित कंडरा चौक पर निर्मित अस्थाई चेक पोस्ट के समीप 13 नवम्बर को होने वाली झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक भयमुक्त व संपन्न कराने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को दंडाधिकारी जयंत कुंडलना की मौजूदगी में सख्ती के साथ एसआइ अविनाश कुमार राम ने पुलिस बल के सहयोग से दो पहिया,चार पहिया सहित अन्य वाहनों का जांच की गयी. वाहन जांच के क्रम में वाहनों का डिक्की व यात्रियों का बैग,थैला सहित अन्य वस्तुओं को खोल कर बारीकी से जांच की गयी. साथ ही साथ वाहनों का कागजात,हेलमेट की भी जांच की गयी. वहीं लोगों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का नियम तथा यातायात नियमो को सख्ती से पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया.तथा बाहर व दूसरे जिला से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर भी प्रशासन की पैनी निगाह है.मौके पर दंडाधिकारी जयंत कुंडलना, एसआइ अविनाश कुमार राम दलबल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है