13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन पर निर्माण को ले ग्रामीण हुए गोलबंद

सेन्हा. सरकारी जमीन पर अवैध मकान निर्माण को लेकर ग्रामीणों के गोलबंद होने पर अंचलाधिकारी सेन्हा द्वारा अगले आदेश तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी.

सेन्हा. सरकारी जमीन पर अवैध मकान निर्माण को लेकर ग्रामीणों के गोलबंद होने पर अंचलाधिकारी सेन्हा द्वारा अगले आदेश तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया. सेन्हा अंचल क्षेत्र के टेंगरिया ग्राम निवासी स्वर्गीय एतवा उरांव का पुत्र बुधराम उरांव के द्वारा उगरा पंचायत अन्तर्गत टेंगरिया ग्राम स्थित राजा रानी टोंगरी के समीप पक्का मकान निर्माण कार्य में जुटा हुआ था.जिसपर टेंगरिया ग्राम के ग्रामीणों ने सुबह से ही गोलबंद हो निर्माण कार्य को गलत स्थान पर होने का जिक्र करते हुए रोक लगाने का प्रशासनिक पदाधिकारी से गुहार लगायी. बताया जाता है कि राजा रानी टोंगरी के समीप सरकारी जमीन को खेल मैदान बनाने को लेकर पूर्व में ग्रामीणों द्वारा लोहरदगा सांसद को अवगत कराते हुए स्वीकृति का मांग की गयी थी. जिसे लेकर अंचलाधिकारी सेन्हा को भी हो रही विवाद से अवगत कराया गया था, लेकिन बुधराम उरांव के द्वारा गलत तरीके से मकान निर्माण किया जा रहा था. जिसकी सूचना वर्तमान सेन्हा अंचलाधिकारी मो. मुद्दसर नजर मंसूरी को सरकारी जमीन पर निजी मकान निर्माण के बारे में ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गयी थी. जिसे ग्रामीणों की विवाद पर पहल करते हुए फिलहाल मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही मकान निर्माणकर्ता को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जब तक जमीन का सत्यापन नहीं होता है. तब तक निर्माण कार्य स्थगित रखें. अंचलाधिकारी के आदेशनुसार प्रभारी अंचल निरिक्षक मुद्दसर हुसैन एवं राजस्व कर्मचारी अर्जुन प्रजापति के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में बुधराम उरांव को निर्देश दिया गया. मौके पर ग्रामीण परमेश्वर उरांव, राजेन्द्र उरांव, सुशील उरांव, कार्तिक, सुनील, शनीचरिया उरांव, मनी,शेवाती, मंगरी, बोधो सहित अन्य ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें