योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण : सीओ.
किस्को क्षेत्र के बेठहठ पंचायत के राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फोटो.कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण करते अधिकारी.
किस्को. किस्को क्षेत्र के बेठहठ पंचायत के राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया एवं सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ की जानकारी दी गयी. मौके पर सीओ अजय कुमार ने कहा कि आज सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर दिया जा रहा है. प्रखंड व जिला प्रसाशन गाँव तक जाकर लोगो के समस्याओं का समाधान कर रहे है.लोग रोजमर्रा की कार्यों से समय निकालकर योजनाओं का लाभ लें. मौके पर कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार हांसदा, सीओ अजय कुमार, ऊदय कुमार महतो, डॉ पवन कुमार प्रजापति, बिरसा उरांव,जनसेवक जोखन भगत,व अन्य मौजूद रहे.
आमजनों को शिविर से लाभ उठाने की जरूरत : कार्यपालक पदाधिकारीकुड़ू. आपकी योजना. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के जीमा पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कनक लता भानु एक्का थी. मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य सरकार आमजनों तक विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए पंचायत में शिविर का आयोजन कर रही है. पंचायतों में शिविर आयोजित करने का उद्देश्य आमजनों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देना तथा लाभ दिलाना है. मौके पर शंखधारा महिला विकास मंडल से जुड़ी महिलाओं के बीच 15 लाख रुपये का चेक दिया गया. मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था. जहां आमजनों के आवेदन को आनलाइन इंट्री की गयी. मौके पर अवध किशोर प्रसाद, कृष्ण कुमार, विकास कुमार सोनी, सोहन सिंह मुंडा,मनीष उरांव, नेहा उरांव,मुन्नी देवी, ऐनुल अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
कार्यक्रम के पांचवें दिन छह पंचायतों में लगा शिविर
लोहरदगा. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आज बुधवार को शिविर का पांचवां दिन रहा. जिसमें कुल 6 पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र में शिविर आयोजित हुए. मुख्य सचिव, झारखंड सरकार के निर्देश पर सरकार की योजनाओं का लाभ इन शिविरों में दिया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से मुख्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत जिन योजनाओं के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं. उनमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र शामिल हैं. इसके अतिरिक्त शिविर में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, सामुदायिक वन पट्टा/व्यक्तिगत वन पट्टा के भी आवेदन प्राप्त किये जाएंगे. शिविर में जाति प्रमाण-पत्र, साइकिल क्रय हेतु राशि का चेक, धोती/साड़ी/लुंगी, राजस्व अभिलेखों में संशोधन से संबंधित प्रमाण-पत्र वितरण किये जा रहे हैं. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शिविर का आयोजन सेन्हा प्रखण्ड के उगरा पंचायत स्थित पंचायत भवन के सामने, सदर प्रखण्ड लोहरदगा के जोरी पंचायत भवन के सामने, कैरो प्रखण्ड के गुड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय गुड़ी स्थित मैदान, किस्को प्रखण्ड के बेटहठ पंचायत स्थित पंचायत भवन के सामने, भण्डरा प्रखण्ड के मसमानो स्थित बाजारटांड़ में, कुडू प्रखण्ड के जीमा पंचायत भवन के समीप मैदान, नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 09, 14 एवं 05 के लिए मैरेज हॉल, खादगढ़ा में किया गया.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
सेन्हा लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र उगरा पंचायत स्थित आम बगीचा में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभांरभ 20 सूत्री क्रियाव्यनन समिति के प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम,सीओ राकेश कुमार तिवारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजकिशोर राम के द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना,अबुआ आवास योजना,बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,सावित्री बाई फुले योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना,बकरी पालन के लिए आवेदन दें. सरकार योजना लेकर घर तक आ रही है. जानकारी रखें और विचौलिया से बचें. मौके पर पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून,अजय कुमार वर्मा,सुजीत उरांव सहित सभी अंचल व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है