ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद कराया, आक्रोश
पथ निर्माण विभाग से बनाये जा रहे भंडरा प्रखंड से अंबेरा इरगांव मैना बगीचा तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत के बाद अंबेरा गांव में मुखिया परमेश्वर महली की अगुवाई में सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया.
लोहरदगा.
पथ निर्माण विभाग से बनाये जा रहे भंडरा प्रखंड से अंबेरा इरगांव मैना बगीचा तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत के बाद अंबेरा गांव में मुखिया परमेश्वर महली की अगुवाई में सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया. साथ ही सड़क चौड़ीकरण के पश्चात रैयतों ने जमीन अधिग्रहण में मुआवजे की मांग किया है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया है. सड़क बनने से पहले संवेदक ने ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा आयोजित की थी. इसमें ग्रामीणों को सिर्फ अधिग्रहण जमीन व मुआवजा देने की बात कही गयी थी. इसके एवज में किसानों से ना तो वंशावली की मांग की गयी है और ना ही खाता खतियान की मांग की गयी है. मौके पर मुखिया परमेश्वर महली ने कहा कि संवेदक काम करा कर निकल जाते हैं, परंतु किसान और रैयत का जमीन आदिग्रहण के बाद मुआवजा के लिए लंबे समय तक पड़ा रहता है. ऐसे में किसानों को मुआवजा मिलने तक सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा. इसकी शिकायत डीसी से की जायेगी. यदि सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के पास भी लोग जायेंगे. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
