होंदगा के ग्रामीणों ने बैठक कर वोट बहिष्कार का फैसला लिया वापस
परहेपाठ पंचायत के होंदगा गाँव में ग्रामीणों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं होने से 26 अक्तूबर को वोट बहिष्कार का फैसला लिया गया था.
किस्को. परहेपाठ पंचायत के होंदगा गाँव में ग्रामीणों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं होने से 26 अक्तूबर को वोट बहिष्कार का फैसला लिया गया था. जिसे ग्रामीणों द्वारा आपसी सहमति से बीते रात्रि पुनः बैठक कर अपना निर्णय वापस लेते हुए वोट बहिष्कार का निर्णय को वापस लिया गया. बैठक में 25 सदस्यीय टीम ने विचार-विमर्श कर वोट बहिष्कार के निर्णय को वापस लिया. विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने की बात कही गयी. साथ ही होंदगा से कुजरा जाने क्रम में क्षतिग्रस्त पुल में वाहनों का परिचालन रोकने के लिए थाना प्रभारी से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त ने सड़क, पानी व मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को लेकर ग्रामीणों को अस्वस्थ किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर बहिष्कार के निर्णय को वापस लिया. गांव से शत-प्रतिशत वोट देने की बात कही गयी. उप मुखिया सुधीर कुमार ने बताया कि गांव में सड़क,व पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय किया था. लेकिन उपायुक्त की पहल के बाद सड़क निर्माण शुरू कराया गया. चुनाव के बाद सभी समस्या का समाधान को लेकर आश्वासन दिया. प्रशासन द्वारा आश्वासन दिये जाने के कारण ग्रामीणों ने भरोसा जताते हुए अपने वोट बहिष्कार के फैसले को वापस लिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है