आज से ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पानी

कुड़ू प्रखंड के अति पिछड़े सलगी पंचायत के मसियातू गांव के ग्रामीणों के दिन बहुरने वाले हैं. हरिजन बहुल इस गांव के ग्रामीणों को बरसात के इस मौसम मे चूआं का दूषित पानी पीने से निजात मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 1:20 AM
an image

मसियातू गांव में पेयजलापूर्ति के लिए काम शुरू

कुड़ू : कुड़ू प्रखंड के अति पिछड़े सलगी पंचायत के मसियातू गांव के ग्रामीणों के दिन बहुरने वाले हैं. हरिजन बहुल इस गांव के ग्रामीणों को बरसात के इस मौसम मे चूआं का दूषित पानी पीने से निजात मिलेगी.

छह माह से अधर में लटके जलमीनार निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को किया गया. जलमीनार निर्माण में मशीन लगाने से लेकर पाइप तथा नलकूप लगाने का काम हो चुका है. रविवार से ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जायेगा. जलमीनार निर्माण कार्य शुरू होने से मसियातू के ग्रामीणों में खुशी है.

बताया जाता है कि प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने तथा झामुमो नेता फुरकान अहमद द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विट करते हुए गांव की बदहाली से अवगत कराने तथा मुख्यमंत्री के तत्काल एक्शन में आकर उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से निर्देश देने के बाद जिला प्रशासन ने काम शुरू कराया़ गत 13 जनवरी को जिले के तत्कालीन उपायुक्त आकांक्षा रंजन के निर्देश पर एक टीम मसियातू गांव पहुंची थी.

पेयजल तथा सड़क की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया था. छह माह बाद भी समस्या यथावत रहने, बरसात में चूआं का दूषित पानी पीने को विवश मसियातू के ग्रामीणों की बदहाली पर प्रभात खबर में शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ समेत जिला प्रशासन हरकत में आया.

बीडीओ मनोरंजन कुमार के निर्देश पर शनिवार को अधूरे पड़े सोलर आधारित जलमीनार निर्माण को पूर्ण करने के लिए मैकेनिक गांव पहुंचे तथा चापाकल में मशीन लगाते हुए जलमीनार से शुद्ध पानी देने के लिए तैयार कर दिया है. रविवार से ग्रामीणों को जहां चूआं का दूषित पानी पीने से निजात मिलेगी तथा सोलर आधारित जलमीनार से पानी की आपूर्ति होगी.

Exit mobile version