विनय कुमार 89.8 % के साथ बना टॉपर

मैट्रिक परीक्षा 2024 में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 4:34 PM
an image

(1) प्रखंड टॉपर विनय कुमार 89.80 % (2) दुतीय सुमन कुमारी 88.80 (3) तृतीय 87.80% कैरो.मैट्रिक परीक्षा 2024 में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है. विधालय के 38 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया था, जिसमें 80% से अधिक लाने वाले 13 छात्र छात्रा तो कुल 36 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दो छात्र को द्वितीय स्थान मिला.विनय कुमार 89.80% लाकर प्रखंड टॉपर रहा द्वितीय स्थान सुमन कुमारी 88.80% एवं तृतीय सोनू यादव 87.80% रहा.मिली जनकारी के अनुसार डॉ.अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय में कुल 277 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दिया. जिसमे प्रखंड मुख्यालय के आर पी मेमोरियल,शिशु विधा मंदिर के बच्चे भी शामिल थे.

Exit mobile version