लोहरदगा के एएसपी (अभियान) विवेकानंद सिंह सड़क दुर्घटना में घायल
लोहरदगा के एएसपी (अभियान) विवेकानंद सिंह शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल
लोहरदगा : लोहरदगा के एएसपी (अभियान) विवेकानंद सिंह शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार उनके नौ वर्षीय पुत्र अर्णव सिंह, अंगरक्षक रूप नारायण महतो व दिलीप उरांव के अलावा चालक विनोद कुमार भी घायल हो गये. हादसा एनएच-75 पर चान्हो थाना क्षेत्र के करकट मोड़ के निकट दिन के 11 बजे हुआ. एएसपी सहित अन्य को मांडर स्थित कॉन्स्टेंट लिवंस अस्पताल ले जाया गया.
प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को मेडिका रेफर कर दिया गया. एएसपी को सिर व आंख में चोट लगी है. जबकि अन्य लोग खतरे से बाहर हैं. बताया जाता है कि चोट लगने के कारण एएसपी बेहोश हो गये थे. एएसपी व अन्य का हाल-चाल जानने के लिए कई पुलिस अधिकारी मेडिका अस्पताल पहुंचे थे.
चालक को चक्कर आने के कारण हुई घटना :
जानकारी के अनुसार एएसपी कान का इलाज कराने लोहरदगा से रिम्स जा रहे थे. साथ में उनका पुत्र अर्णव व दो बॉडीगार्ड भी थे. स्कॉर्पियो विनोद कुमार चला रहा था. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो जैसे ही करकट मोड़ के निकट पहुंची विनोद कुमार को चक्कर आ गया. इस वजह से उसने स्कॉर्पियो पर से नियंत्रण खो दिया और
गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लोहे की पाइप को तोड़ते हुए खेत में बने एक मकान के आंगन की दीवार से टकरा गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची. फिर स्कॉर्पियो से एएसपी सहित सभी घायलों को मांडर के कॉन्स्टेंट लिवंस अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक इलाज के बाद एएसपी व चालक को सिटी स्कैन कराने के लिए मेडिका रेफर कर दिया गया.
posted by : sameer oraon