बिना किसी प्रभाव में आये मतदान करें : डीडीसी
स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस का आयोजन
लोहरदगा. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होनेवाले मतदान में अधिक-से-अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए लोगों से अपील की गयी. बिना किसी प्रभाव में आये अपना नैतिक मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को साथ मिलजुल कर मनाये. जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. मतदान से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.