मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला
कैरो प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर सभी 37 बूथ के गली मुहल्ले में बीएलओ के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
फोटो मतदान को ले शपथ लेती महिलाएं कैरो. कैरो प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर सभी 37 बूथ के गली मुहल्ले में बीएलओ के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य के निर्देश पर किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है .सभी बूथ पर पानी, शौचालय,बिजली,रैम्प जैसे विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा हैं तो वहीं प्रखंड के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार गांव -गांव में डोर टू लगातार बीएलओ द्वारा मतदाताओं से मिल कर आगामी 13 मई को प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान अपने -अपने बूथ में करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्य में 37 बूथों के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक लगे हुए हैं.