मतदाता सूचना पर्ची वितरण की समीक्षा की गयी
प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड सहायक निर्वाच पदाधिकरी छंदा भट्टाचार्य ने बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की.
फोटो समीक्षा करती बीडीओ कैरो. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड सहायक निर्वाच पदाधिकरी छंदा भट्टाचार्य ने बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बूथ के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूचना प्रपत्र बीएलओ द्वारा वितरण किया जाना है. बीते चार दिन से लगातार बीएलओ द्वारा एक -एक मतदाता को मतदाता सूचना पर्ची दिया जा रहा है. वहीं वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है, जो रोजी-रोजगार को लेकर पलायन कर गये हैं. पलायन किये गये मतदाताओं को दूरभाष के माध्यम से 13 मई को मतदान के लिए बुलाने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया. बैठक के माध्यम से प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकरी छंदा भटाचार्य ने कहा लोकसभा चुनाव का दिन काफी नजदीक है. ऐसी स्थिति में क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करे. दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव स्थल तक लाने में सहयोग करने का निर्देश भी दिया साथ कि कहा कोई भी बीएलओ अपने कार्य के प्रति उदासीनता दिखाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक रघुनाथ मुंडा, किशोर उरांव,जगु उरांव,अभिषेक कुमार,बीएलओ प्रवेज अख्तर,राजमणि मिंज,सरोज उरांव,कलावती देवी,उमा देवी,रुक्मणि उरांव,नसीमा खातून,सुनीता देवी,सुचित्रा उरांव,समीम अंसारी,मनसूर आलम,पंचम एतवा पहान,सरोज उरांव सहित सभी 37 बूथ के बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है