मतदान के लिए आगे आयें मतदाता : बीडीओ
प्रखंड परिसर के सभागार में गुरुवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने सभी बूथ लेबल अधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिकाओं के साथ बैठक करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किये.
फोटो बीएलओ को संबोधित करते बीडीओ
फोटो बैठक में शामिल बीएलओ तथा आंगनबाड़ी सेविकाकुड़ू. प्रखंड परिसर के सभागार में गुरुवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने सभी बूथ लेबल अधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिकाओं के साथ बैठक करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किये. सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मतदाताओं के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलायें. शुक्रवार से प्रखंड के सभी 88 मतदान केंद्रों के मतदाताओं के बीच मतदाता स्लिप का वितरण शुरू किया जायेगा. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने कहा कि मतदाताओं के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलायें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके. मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की पूरी जिम्मेवारी संबंधित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी की होगी. मतदान के लिए केंद्रों तक पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इस बात का ध्यान सभी बीएलओ रखेंगे. सभी बीएलओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदाता स्लिप का वितरण किया जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर सभी बीएलओ व आंगनबाड़ी सेविका मतदाता स्लिप का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान लापरवाही सहन नहीं होगी. बैठक में मुख्य रूप से बुधेश्वर उरांव, सुनील चंद्र कुंवर, अवध किशोर प्रसाद सहित सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक , आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा अन्य शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है