लोहरदगा के केकरांग और मूरमू में बनेगा वाच टावर
उपायुक्त दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यूनीफाइड कमांड की बैठक समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में हुई़
उपायुक्त दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यूनीफाइड कमांड की बैठक समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में हुई़ इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, लोहरदगा को तिसिया-रिचुघुटा मार्ग का कलवर्ट निर्माण कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण करने का निदेश दिया़ पथ प्रमंडल की ओर से जानकारी दी गयी कि सात कलवर्ट बनाये जा चुके हैं, चार नये कलवर्ट का निर्माण किया जाना है़
निर्माणाधीन पथ पर पत्थर बिछाने का भी काम किया जा रहा है़ कार्यपालक अभियंता, आरइओ को निर्माणाधीन मुंगो-पुंदाग पथ पर क्षतिग्रस्त पत्थरों की जगह नये पत्थर लगाने के बाद निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया़ वहीं शाही घाटी समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बनाये जा रहे पीसीसी पथों के समानांतर नालियों का भी निर्माण कराने को कहा़ जिससे सड़क बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त नहीं हो़ ओनेगड़ा-हुसरू पथ पर पुंदाग में पुलिया निर्माण जल्द कराने को कहा़ केकरांग और मुरमू में प्र्रस्तावित वाच टावर के संबंध में सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल ने बताया कि मुरमू में वाच टावर का निर्माण शुरू हो गया है़
केकरांग में भी वाच टावर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा़ डीसी ने वाच टावर निर्माण में आवश्यक सुविधाओं का भी ध्यान रखने का निर्देश भवन प्रमंडल को दिया़ कहा गया कि वहां ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं बाथरूम और टाॅयलेट का निर्माण कराये़ं बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने खेद व्यक्त किया़ साथ ही,
बैठक में उपस्थित नहीं रहने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा़ केकरांग में सीआरपीएफ जवानों के लिए तैयार किये गये शौचालय की मरम्मत कराने काे कहा़ ूपेशरार प्रखंड के तीन दिव्यांगों के नाम पिछली बैठकों में सीआरपीएफ कमांडेंट की पहल पर रखे गये थे जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकता है़ इनमें पेशरार प्रखंड के होन्हे ग्राम के आनाराम लोहरा व धनेश्वर खेरवार और कौआडांड़ निवासी रवींद्र उरांव का नाम शामिल था़
बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एआइ उरांव ने बताया कि इनमें एक आवेदक का नाम पेंशन लाभुक के रूप में जोड़ दिया गया है और अन्य दो का नाम प्रक्रियाधीन है जो दो दिनों के भीतर निष्पादित कर लिया जायेगा़ उपायुक्त ने सिविल सर्जन, लोहरदगा को अविलंब दोनों दिव्यांगों का प्रमाण पत्र आवश्यक जांच करा कर निर्गत करने को कहा़ ताकि उन्हें लाभ दिया जा सके़ सेन्हा प्रखंड की भड़गांव निवासी कंचन देवी के पति की मौत के बाद उसे पारिवारिक लाभ की आवश्यक राशि व राशन कार्ड दिलाने का निर्देश उपायुक्त ने बैठक में दिया़
पेशरार प्रखंड स्थित लावापानी जलप्रपात के पास सीढ़ी बनायी जानी है़ जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में वन प्रमंडल को एनओसी के लिए पत्र दिया गया है लेकिन अब तक एनओसी अप्राप्त है़ उपायुक्त ने कहा कि एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनायी जाये़ आरइओ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उसी जगह पर पहुंच पथ के लिए छह किमी सड़क के लिए वन विभाग ने एनओसी प्रदान कर दिया है़
डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही पेयजलापूर्ति की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा कर नयी योजनाओं को लेने को कहा़ आवश्यक ड्रिल मशीन के लिए सहयोग हिंडालको प्रबंधन से समन्वय कर लेने और कार्य पूर्ण कराने को कहा़ खनन क्षेत्रों में डीएमएफटी की नयी योजनाएं भी लेने की बात कही़.
बैठक में एसडीओ अरविंद कुमार लाल,एसडीपीओ जितेंद्र सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय के उपाधीक्षक डॉ बंशीधर सेनगुप्ता, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार, आरइओ के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता हेमंत कुमार लोहानी, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, सहायक सुरक्षा के सहायक निदेशक एआइ उरांव, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, सीआरपीएफ कमांडेंट सहित अन्य मौजूद थे़
posted by : sameer oraon