लोहरदगा के पतरातू में गहराया जल संकट, महली टोला में लोग पानी के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर

इन्हें पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है.गांव में लगे हर घर जल नल योजना लोगों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. इस वजह से लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 11:02 PM

किस्को लोहरदगा: केंद्र और राज्य सरकार के विकास के दावों के परे कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड का पतरातू गांव का हाल ऐसा ही है. आदिवासी बहुल इस गांव में आबादी लगभग 200 की है और यहां पीने का पानी नहीं है.यहां ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं.

इन्हें पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है. गांव में लगे हर घर जल नल योजना लोगों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. इस वजह से लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है. पानी की सुविधा नहीं होने से रोजमर्रा के कामों में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण दूसरे क्षेत्र जाकर पानी पीने को मजबूर हैं.

Also Read: लोहरदगा के कुड़ू में जलमीनार खराब, पेयजल के लिए भटक रहे ग्रामीण

मामले में मुखिया का कहना है कि देवी मंडप के चापाकल एवं जलमीनार मरम्मत को लेकर पीएचडी विभाग को जानकारी दी गयी है. वहीं पीएचडी विभाग के जेई का कहना है कि जल्द ही जलमीनार को दुरुस्त करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version